दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चोटिल इमाम-उल-हक न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर - न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक अंगूठे में चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की टीम से बाहर हो गए है.

Imam-ul-Haq
Imam-ul-Haq

By

Published : Dec 26, 2020, 7:10 PM IST

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ये जानकारी देते हुए कहा कि वो रविवार को घर लौटेंगे और रिहैब के लिए लाहौर स्थित हाई परफोर्मेंस केन्द्र में रहेंगे.

इमाम को ये चोट क्वींसटाउन में अभ्यास सत्र के दौरान लगी थी. न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान की टीम खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है. कप्तान बाबर आजम भी चोट के कारण टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद शनिवार से शुरू हुए पहले टेस्ट में नहीं खेल सके जबकि हरफनमौला शादाब खान अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेल सकेंगे.

सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक

बोर्ड ने बताया कि बाबर ने अभ्यास शुरू कर दिया है लेकिन तीन जनवरी से शुरू होने वाली सीरीज के दूसरे टेस्ट में उनकी भागीदारी पर फैसला दो जनवरी को होगा.

पाकिस्तान को न्यू इयर टेस्ट 3-7 जनवरी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. फिर पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका की मेजबानी करनी है जिसमें वे दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगे. साउथ अफ्रीका का ये दौरा 26 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेगा.

बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद कोहली ने बढ़ाया टीम का मनोबल, किया ऐसा Tweet

न्यूजीलैंड ने बे ओवल मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 222 रनों के साथ किया है. कप्तान केन विलियम्सन शतक के करीब हैं. वो 94 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ हेनरी निकोलस 42 रन बनाकर नाबाद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details