दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsWI: हार के बाद बोले शिवम दुबे- आखिरी टी-20 में दमदार वापसी करेंगे - Shivam Dube on IND vs WI

भारतीय खिलाड़ी शिवम दुबे ने अपने करियर के पहले अर्धशतक को लेकर कहा, ये मेरे लिए खास था क्योंकि मैंने अपनी तरफ से भारत के लिए पहली बार 50 रन बनाए थे.

Shivam Dube
Shivam Dube

By

Published : Dec 9, 2019, 3:05 PM IST

तिरुवंनतपुरम:हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे का मानना है कि दूसरे टी-20 मैच में हारने के बाद भारतीय टीम मुंबई में खेले जाने वाले आखिरी टी-20 मैच में दमदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज पर जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करेगी.

भारत ने हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 मैच में विंडीज को मात दे 1-0 की बढ़त ले ली जिसे रविवार को विंडीज ने बराबरी पर ला दिया. विंडीज ने यहां खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को मात दे सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.

इस मैच में दुबे ने अपने करियर का पहला अर्धशतक जमाते हुए 54 रन बनाए. विंडीज के लेंडल समिंस ने 67 रनों की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को जीत दिला दुबे के पहले अर्धशतक के जश्न को फीका कर दिया.

पारी के दौरान शॉट लगाते शिवम दुबे

मैच के बाद दुबे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'ये मेरे लिए खास था क्योंकि मैंने अपनी तरफ से भारत के लिए पहली बार 50 रन बनाए थे. लेकिन मैं खुश नहीं हूं क्योंकि मैच जीतना ज्यादा जरूरी है.'

भारत ने पहले मैच में कैच छोड़े थे और दूसरे मैच में भी. भारतीय टीम की फील्डिंग पर बात करते हुए दुबे ने कहा, 'हां, हमने कुछ कैच छोड़े लेकिन ये खेल का हिस्सा है, उन्होंने भी कुछ कैच छोड़े थे. लेकिन मुझे लगता है कि हमारी टीम सर्वश्रेष्ठ है.'

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, 'जो कैच छोड़े अगर वो पकड़े जाते तो इससे सब कुछ बदल सकता था. हम आज मैच हारे हैं लेकिन हम अगले मैच में दमदार वापसी करेंगे.'

भारतीय क्रिकेट टीम

शिवम दुबे ने आगे कहा, 'ये मैदान बड़ा था लेकिन मैं किसी भी मैदान पर छक्के लगा सकता हूं. आपने आज देखा और मैं कहीं भी इसमें सक्षम हूं.'

जब शिवम अपनी टाइमिंग को लेकर जूझ रहे थे तब उपकप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें संयम के साथ खेलने की सलाह दी. दुबे ने कहा, 'तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिलना मेरे लिए बड़ी बात है. मुझ पर निश्चित तौर पर दबाव था. इसके बाद रोहित भाई ने मेरी मदद की और कहा कि संयम के साथ अपनी ताकत पर खेलो.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details