दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO : टारगेट सेट करने से ज्यादा चेज करना पसंद है - शिमरोन हेटमायर - शाई होप

मैच के बाद प्रेसवर्ता के दौरान शिमरोन हेटमायर ने कहा कि वो होप के साथ बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं.

Shimron Hetmyer
Shimron Hetmyer

By

Published : Dec 16, 2019, 10:56 AM IST

Updated : Dec 16, 2019, 2:46 PM IST

हैदराबाद : भारत और विंडीज के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया जिसमें भारत को विंडीज के हाथो करारी शिकस्त मिली. पहली इनिंग्स में भारत द्वारा 288 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद विंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर और शाई होप ने चेज करते हुए शतक जड़ा और विंडीज की राह आसान कर दी वहीं भारत के पास 6 गेंदबाजी विकल्प होने के बावजूद ज्यादातर गेंदबाज विकेट लेने में नाकामयाब रहे.

देखिए वीडियो
मैच के बाद विंडीज बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि कैसे भारतीय गेंदबाज उनके खिलाफ बेअसर रहे.हेटमायर ने अपनी और होप की साझेदारी पर कहा कि हम एक दूसरे का खेल जानते हैं. जब भी हम साथ खेलते हैं तो मैं आक्रमाक खेलता हूं और वो (होप) शांत रह कर रन बनाते हैं. हम एक दूसरे के साथ खेलना पसंद करते हैं.
शिमरोन हेटमायर और शाई होप
हेटमार ने भारतीय गेंदबाजी को लेकर कहा कि वो एक बल्लेबाज के तौर पर हमेशा कमबैक करने की कोशिश करते हैं जैसा की पिछली सीरीज में मिली हार के बाद इस तरह से भारत के खिलाफ वापसी की.अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ स्कोर पर हेटमायर बोले की ये इनिंग्स जो उन्होंने भारत के खिलाफ चेन्नई में खेली वो उनको हमेशा याद रहेंगी क्योंकि ये उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है. साथ ही उन्होंने ने कहा कि टारगेट सेट करने से ज्यादा चेज करना पसंद है.
Last Updated : Dec 16, 2019, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details