INDvsWI: चोटिल होकर 'गब्बर' हुए टीम से बाहर, संजू सैमसन को मिला मौका - INDvsWI latest news
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच के दौरान शिखर धवन चोटिल हो गए थे. उनकी जगह टीम में संजू सैमसन को शामिल किया गया है.
हैदराबाद: बांग्लादेश का सफाया करने के बाद अब भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इस घरेलू सीरीज की शुरूआत छह दिसंबर से होगी. सीरीज की शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है.
महाराष्ट्र के खिलाफ सूरत में सुपर लीग का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का मैच खेलते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोटिल होकर पूरी श्रृंखला से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टी20 में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है.