तिरुवनंतपुरम: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यहा गर्मी और उमस रहने की संभावना है. साथ ही हल्की बारिश भी यहां हो सकती है.
टीम इंडिया ने पिछले माह बांग्लादेश को 2-1 से हराकर सीजन की पहली टी-20 सीरीज जीती थी. रविवार को जीत से न केवल घरेलू मैदान पर सबसे छोटे प्रारूप में लगातार दूसरी जीत दर्ज करने का मौका मिलेगा बल्कि अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम संयोजन को लेकर प्रयोग करने का भी अवसर रहेगा.
दूसरे टी-20 में भारतीय टीम इन ग्यारह खिलाड़ियों को टीम में जगह दे सकता है.
रोहित-राहुल पर होगी अच्छी शुरुआत की जिम्मेदारी
शिखर धवन के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले टी-20 में के एल राहुल ने ओपनिंग की थी और राहुल ने इस मैच में शानदार पारी खेल जीत में अहम भुमिका निभाई थी. राहुल से दूसरे टी-20 में भी ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी. इसके साथ रोहित भी इस मैच से वापस फॉर्म में लौटना चाहेंगे.
रोहित शर्मा और के एल राहुल फैंस को विराट से एक और बड़ी पारी की उम्मीद
पहले टी-20 में शानदार नाबाद 94 रनों की पारी खेल भारतीय टीम को जीत तक पहुंचाने वाले कप्तान विराट कोहली से एक बार फिर अच्छी पारी की उम्मीद होगी.
अय्यर और पंत संभालेंगे मध्यक्रम की जिम्मेदारी
अय्यर और पंत जैसे युवा खिलाड़ियों पर भारतीय टीम के मध्यक्रम की जिम्मेदारी होगी. अय्यर पिछले कुछ मैचो में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुके है. वही पंत की बात करे तो, उन्होंने पिछले कुछ समय में टीम के लिए कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. हालाकि पिछले मैच में पंत अच्छी लय में दिख रहे थे.
शिवम दुबे को दिखाना होगा दम
शिवम दुबे ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 में बेहतरीन गेंदबाजी कर मैच का रुख बदल दिया था. उन्होंने इस मैच में तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए थे. हालाकि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में उनको ज्यादा गेंदबाजी का मौका नहीं मिला. इस मैच में भारतीय टीम को शिवम से गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
रवींद्र जडेजा पर होंगी सबकी नजरें
रवींद्र जडेजा स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार संभालेंगे. जड़ेजा के खेलने से बैटिंग ऑर्डर को भी मजबूती मिलेगी. साथ ही जडेजा फील्डिंग में भी बेहतरीन योगदान दे सकते है.
सुंदर और चहल हो सकते है Key players
जडेजा के साथ वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल पर स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार होगा. सुंदर पहले टी-20 में महंगे साबित हुए थे उन्हें अपने प्रदर्शन को बहतर करना होगा. वहीं चहल ने पहले टी-20 में अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए थे. इस मैच में भी उनसे ऐसे प्रदर्शन की ही उम्मीद होगी.
दीपक चाहर और भुवनेश्वर पर होगी तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर पर होगी. चाहर पिछले मैच में थोड़े महंगे साबित हुए थे. वे इस मैच में वापस अपनी लय पाना चाहेंगे.