मुंबई: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है. मयंक को 15 दिसंबर से शुरु हो रही इस सीरीज में चोटिल शिखर धवन की जगह भारतीय टीम में जगह मिली है.
बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई (15 दिसंबर), विशाखापत्तनम (18 दिसंबर) और कटक (22 दिसंबर) में एकदिवसीय मुकाबले खेलेगी.
सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के दौरान धवन का घुटना चोटिल हो गया था जिसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया. ऐसा लग रहा था कि धवन एकदिवसीय श्रृंखला से पहले फिट हो जाएंगे लेकिन उनकी चोट अनुमान से ज्यादा गंभीर है.