किंग्सटन : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का पहला दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट खोकर 265 रन बना लिए है. विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. हनुमा विहारी (42) और रिषभ पंत (27) रनों के साथ क्रिज पर मौजूद है. विंडीज की ओर से कप्तान होल्डर ने तीन विकेट अपने नाम किए.
IndvsWI : कोहली और मयंक अग्रवाल के अर्धशतक से भारत मजबूत स्थिति में - भारत बनाम वेस्टइंडीज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने पांच विकेट खोकर 265 रन बना लिए है. हनुमा विहारी (42) और रिषभ पंत (27) रनों के साथ क्रिज पर मौजूद है.
![IndvsWI : कोहली और मयंक अग्रवाल के अर्धशतक से भारत मजबूत स्थिति में](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4294905-1070-4294905-1567203134602.jpg)
Ind vs Wi
केएल राहुल के रूप में भारत ने अपना पहला विकेट 13 रन पर ही खो दिया था. पुजारा भी महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट कोहली और मयंक अग्रवाल के अर्धशतक के दम पर भारत आज 265 रन बनाने में कामयाब रहा. एक तरफ जहां मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर के चौथे टेस्ट में तीसरा अर्धशतक बनाया वहीं विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक बनाया.
Last Updated : Sep 28, 2019, 10:42 PM IST