दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IndvsWI : कोहली और मयंक अग्रवाल के अर्धशतक से भारत मजबूत स्थिति में - भारत बनाम वेस्टइंडीज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने पांच विकेट खोकर 265 रन बना लिए है. हनुमा विहारी (42) और रिषभ पंत (27) रनों के साथ क्रिज पर मौजूद है.

Ind vs Wi

By

Published : Aug 31, 2019, 3:44 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:42 PM IST

किंग्सटन : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का पहला दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट खोकर 265 रन बना लिए है. विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. हनुमा विहारी (42) और रिषभ पंत (27) रनों के साथ क्रिज पर मौजूद है. विंडीज की ओर से कप्तान होल्डर ने तीन विकेट अपने नाम किए.

हनुमा विहारी और रिषभ पंत

केएल राहुल के रूप में भारत ने अपना पहला विकेट 13 रन पर ही खो दिया था. पुजारा भी महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट कोहली और मयंक अग्रवाल के अर्धशतक के दम पर भारत आज 265 रन बनाने में कामयाब रहा. एक तरफ जहां मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर के चौथे टेस्ट में तीसरा अर्धशतक बनाया वहीं विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक बनाया.

पुजारा का विकेट
मयंक अग्रवाल 55 के स्कोर पर जेसन होल्डर का शिकार बने. विराट के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े. इसके कुछ देर बाद ही अजिंक्य रहाणे 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. केमार रोच ने उनका विकेट लिया.76 रन बनाने के बाद कोहली भी होल्डर का शिकार बने. उनके आउट होने के बाद हनुमा विहारी और ऋषभ पंत ने पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने छठवें विकेट के लिए 62 रन जोड़ लिए हैं.
Last Updated : Sep 28, 2019, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details