दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsWI : हनुमा विहारी ने 29 साल के बाद दोहराया सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड - हनुमा विहारी

वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हनुमा विहारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वे छठे नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए एक ही टेस्ट में शतक और अर्धशतक बनाने वाले पांचवे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. पॉली उमरीगर पहले ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने ये कारनामा 1962 में किया था.

Hanuma Vihari

By

Published : Sep 3, 2019, 9:29 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 6:23 AM IST

हैदराबाद : वेस्ट इंडीज के खिलाफ जमैका टेस्ट में हनुमा विहारी ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. इस दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने सेंचुरी लगाई और दूसरी पारी में हॉफ सेंचुरी बनाई. अपनी इस पारी की बदौलत वे सचिन तेंदुलकर की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

29 साल बाद किया ये कारनामा

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 111 रन और दूसरी पारी में नाबाद 53 रन बनाने के साथ ही वे छठे नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए एक ही टेस्ट में शतक और अर्धशतक बनाने वाले पांचवे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विहारी ने 29 साल बाद ये कारनामा एक बार फिर कर दिखाया. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन के नाम था. उन्होंने 1990 में इंग्लैड के खिलाफ छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 68 रन और नाबाद 119 रन बनाकर ये उपलब्धि हासिल की थी.

सचिन तेंदुलकर ने 1990 में ये रिकॉर्ड बनाया था

पॉली उमरीगर ने सबसे पहले किया था ये कारनामा

इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, मंसूर अली खान पटौदी, एमएल जयसिम्हा और पॉली उमरीगर जैसे दिग्गज बल्लेबाज शामिल हैं जिन्होंने ये कारनामा किया है. पॉली उमरीगर पहले ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने ये कारनामा 1962 में किया था. उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में 56 और दूसरी में नाबाद 172 रनों की पारी खेली थी.

हनुमा विहारी

1990 में सचिन ने बनाया था ये रिकॉर्ड

इसके बाद 1967 में मंसूर अली खान पटौदी ने इंग्लैंड के खिलाफ 64 और 148 रन बनाए थे. ऐसा करने वाले वे भारत के दूसरे बल्लेबाज थे. एमएल जयसिम्हा ने 1968 में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 68 और दूसरी में 119 रनों की पारी खेली थीं. 1990 में सचिन तेंदुलकर ने नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हुए ये रिकॉर्ड बनाया था.

Last Updated : Sep 29, 2019, 6:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details