दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsWI: पहले टी-20 में हार के बाद पोलार्ड बोले- अतिरिक्त रनों के कारण मिली शिकस्त - केरन पोलार्ड

भारत के खिलाफ पहले टी-20 के बाद पोलार्ड ने कहा, 'बल्लेबाजों ने अच्छा काम किया. हम अतिरिक्त रनों के कारण हारे. तकरीबन ढाई ओवर हमने ज्यादा फेंके.'

kieron pollard
kieron pollard

By

Published : Dec 7, 2019, 10:13 AM IST

Updated : Dec 7, 2019, 3:34 PM IST

हैदराबाद: भारत के खिलाफ शुक्रवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में हारने के बाद विंडीज के कप्तान केरन पोलार्ड ने गेंदबाजों द्वारा खर्च किए गए अतिरिक्त रनों को जिम्मेदार ठहराया.

विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन मेजबान टीम ने कप्तान विराट कोहली की नाबाद 94 रनों की पारी के दम पर छह विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

देखिए वीडियो

विंडीज के गेंदबाजों ने 23 अतिरिक्त रन खर्च किए जिनमें 14 वाइड शामिल रहीं.

मैच के बाद पोलार्ड ने कहा, "बल्लेबाजों ने अच्छा काम किया. हम अतिरिक्त रनों के कारण हारे. तकरीबन ढाई ओवर हमने ज्यादा फेंके, हां यह बल्लेबाजों के मुफीद विकेट थी, लेकिन अगर हम अपनी रणनीति का पालन अच्छे से करते तो यह अलग कहानी हो सकती थी. यही दो एरिया रहे जिनके कारण हम हारे."

पोलार्ड ने हालांकि कहा है कि इस मैच से टीम के लिए कुछ सकारात्मक सीख भी रही हैं.

कैसरिक विलियम्स की गेंद पर छक्का लगाने के बाद विराट कोहली

उन्होंने कहा, "हम आमतौर पर नकारात्मक बातों पर ध्यान देते हैं, लेकिन आज के मैच से कुछ सकारात्मक बातें भी मिलती हैं. ब्रेंडन किंग और शिमरन हेटमायेर ने अच्छी इच्छशाक्ति दिखाई. फील्डरों ने अच्छा किया. हमें सुधार करना होगा. अगर हम कुछ और चीजें बेहतर कर सके तो हम जीत सकते हैं."

भारत ने इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

Last Updated : Dec 7, 2019, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details