हैदराबाद: टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 72 रन की पारी खेल कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट का औसत सबसे अधिक है.
भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने जीत दर्ज की. विराट कोहली ने 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 52 गेंदों में शानदार 72 रन बनाए. इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था.
विराट कोहली ने 25 मैचों की 23 पारियों में 111.5 की औसत से 1115 रन बनाए है जिसमें 12 अर्धशतक शामिल है. उनका ये औसत किसी भी अन्य बल्लेबाज से कहीं अधिक है. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 131.48 का रहा है और नाबाद 82 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है.
भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा हैं. उन्होंने 34 मैचों की 31 पारियों में 764 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 28.29 का है, जबकि स्ट्राइक-रेट 132.82 है. 31 पारियो में उन्होंने एक सेंचुरी और 6 हाफ सेंचुरी लगाई है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 100 रहा है.
शिखर धवन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. 24 विनिंग मैचों की 24 पारियों में उन्होंने 25.61 की औसत से 538 रन बनाए हैं जिसमें तीन हाफ सेंचुरी शामिल है. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 119.55 रहा है.
अगर ओवरऑल रिकॉर्ड देखें तो विराट के बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स हैं. इनका 67.22 का औसत है. तीसरे नंबर पर मार्टिन गप्टिल और चौथे पर ब्रेंडन मैक्कुलम हैं जिनका औसत क्रमश: 62.40 और 57.20 है.