दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsSA: विराट कोहली ने तोड़ा अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड - विराट कोहली

भारत के 497 रनों को जवाब में साउथ अफ्रीका पहली पारी में 162 रनों पर ऑल आउट हो गई. ये 8वां मौका है जब विराट कोहली ने विपक्षी टीम को फॉलोऑन दिया.

INDvsSA

By

Published : Oct 21, 2019, 7:45 PM IST

रांची: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत जीत के करीब पहुंच चुका है. भारत के 497 रनों को जवाब में साउथ अफ्रीका पहली पारी में 162 रनों पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद कप्तान कोहली ने मेहमान टीम को फॉलोऑन देने का फैसला किया.

भारतीय कप्तान विराट कोहली का ये 8वां मौका है जब उन्होंने विपक्षी टीम को फॉलोऑन दिया. दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन देते ही वे विपक्षी टीम को सबसे ज्यादा बार फॉलोऑन देने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था. उन्होंने सात बार विपक्षी टीम को फॉलोऑन दिया था.

मोहम्मद अजहरुद्दीन

कोहली का बतौर कप्तान ये 51वां टेस्ट मैच है. वहीं अजहर ने 47 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी. महेंद्र सिंह धोनी ने 60 मैचों में पांच बार और सौरभ गांगुली ने 49 मैचों में 4 बार फॉलोऑन दिया था.

विराट कोहली

आपको बता दें कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका भारत से 203 रन पीछे है, जबकि भारत को जीत के लिए सिर्फ दो विकेट की दरकार है. म्प के समय थेयुनिस डे ब्रूयन (30*) और एनरिच नोर्तजे (5*) पर सुरक्षित पविलियन लौटे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details