दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsSA: भारत ने लंच तक गवाए तीन विकेट - विश्व टेस्ट चैंपियनशिप

भारतीय टीम ने लंच तक तीन विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए है. रोहित शर्मा 38 और अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.

INDvsSA

By

Published : Oct 19, 2019, 12:03 PM IST

रांची: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में भारत की शुरुआत खराब रही है. मेजबान टीम ने पहले दिन लंच तक 71 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए हैं.

भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो गलत साबित हुआ. मेजाबान टीम की शुरुआत खराब रही और 12 के कुल योग पर सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (10) के रूप में उसे पहला झटका लगा.

सौजन्य: Twitter
तेज गेंदबाज कागिसो रबाड़ा ने अग्रवाल को आउट करने के बाद 16 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका दिया. चेतेश्वर पुजारा अपना खाता भी नहीं खोल पाए और रबादा का शिकार बने.चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कोहली भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए.उन्हें 12 के निजी स्कोर पर एनरिक नोर्टजे ने पवेलियन की राह दिखाई.सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 38 और अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. दोनों के बीच अबतक 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details