हैदराबाद : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने धीमी शुरुआत की जिसके बाद रोहित शर्मा मात्र 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद मयंक अग्रवाल का साथ देने उतरे चेतेश्वर पुजारा ने 58 रनों की पारी खेली लेकिन डू प्लेसी के हाथों लपक लिये गए. जिसके बाद चायकाल तक विराट कोहली मैदान में उतरे और अभी तक खाता भी नहीं खोल सके हैं वहीं दूसरी ओर मंयक 86 रन बनाकर अपने इस सीरीज के दूसरे शतक के काफी करीब हैं.
मयंक और पुजारा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
रोहित के बाद आए पुजारा ने भी संभल कर खेलने की रणनीति अपनाई. पुजारा ने 112 गेंदे खेलकर 58 रन बनाए लेकिन डू प्लेसी के हाथों रबाडा की गेंद पर लपक लिये गए
फिलेंडर किफायती रहे
मेहमान टीम ने अभी तक अपने चार गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है. पदार्पण कर रहे एनरिक नोर्टजे पांच ओवरों में एक मेडेन के साथ 27 रन खर्च कर चुके हैं. विकेट लेने वाले राबाडा 10 ओवरों में 26 रन दिए हैं. वार्नोन फिलेंडर किफायती रहे हैं. सात ओवरों में उन्होंने एक मेडेन फेंका है और सिर्फ आठ रन दिए हैं.