हैदराबाद: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच आज मोहाली के पंजाब क्रिकेट असोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर खेला जाएगा. पहला टी-20 मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो पाया था. मोहाली के मैदान पर जब दूसरे टी-20 मैच में शिखर धवन बैटिंग करने उतरेंगे तो उनकी नजर एक खास लिस्ट में शामिल होने की होगी.
INDvsSA: दूसरे टी-20 में शिखर धवन पा सकते है ये खास उपलब्धि - शिखर धवन
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच में 44 रन बनाते ही शिखर धवन टी-20 इंटरनेशनल में 7000 रन पूरे कर लेंगे. ऐसा करने वाले वे दुनिया के 15वें खिलाड़ी बन जाएंगे.
इस मैच में धवन के 44 रन बनाते ही वे टी-20 इंटरनेशनल में 7000 रन पूरे कर लेंगे. ऐसा करने वाले वे दुनिया के 15वें खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल धवन के नाम 246 मैचों में 31.90 की औसत से कुल 6956 रन दर्ज हैं जिसमें उन्होंने कुल 53 53 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 97 रन है .
शिखर धवन टी-20 इंटरनेशनल में 7000 रन पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. इससे पहले इस लिस्ट में कप्तान विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा शामिल हैं. विराट इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं जिन्होंने 269 मैचों में 8475 रन बनाए हैं. इसके बाद इस लिस्ट में सुरेश रैना हैं जिनके नाम 319 मैचों में 8392 रन दर्ज हैं जबकि भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने 316 मैचों में 8291 रन बनाएं हैं.