रांची:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हुआ. भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 224 रन है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दमदार शतक लगाते हुए खराब शुरुआत के बावजूद भारतीय पारी को बखूबी संभाल लिया है.
एक तरफ रोहित ने 164 गेंदो में 117 रन बनाए वहीं दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे ने उनका बेहतरीन साथ देते हुए 135 गेंदों में 83 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए अबतक 185 रनों की साझेदारी हो चुकी है.रोहित ने लगाया करियर का छठा शतकमेजबान टीम ने दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया और रोहित ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक भी पूरा किया. मौजूदा सीरीज में रोहित का यह तीसरा शतक है. वह एक टेस्ट सीरीज में तीन या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले सुनील गावस्कर ने तीन मौकों पर यह कारनामा किया था.
इसी के साथ रोहित ने अपने टेस्ट करियर में 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं. इस सीरीज से पहले रोहित के नाम सिर्फ तीन शतक थे लेकिन उनके नाम अब 30 टेस्ट मैचों में छह शतक हो गए हैं. उनके नाम 10 अर्धशतक भी हैं.