दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsSA: पिच गीली होने के कारण टॉस में देरी - INDvsSA

पिच गीली होने के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले वनडे मैच में टॉस देरी से होगी.

INDvsSA
INDvsSA

By

Published : Mar 12, 2020, 1:04 PM IST

धर्मशाला: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे मैच पिच गीली होने के कारण टॉस में देरी होगी.

काफी समय बाद वापसी कर रहे शिखर धवन, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

भारतीय क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड दौरे पर क्लीन स्वीप होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इस सीरीज का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी. हालांकि इस पर बारिश का साया मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने 13 मार्च तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

मेजबान भारत इस सीरीज में अपने स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बिना उतरेगी. रोहित अभी भी काल्फ इंजुरी से उबरने की कोशिश में जुटे हैं. उनको न्यूजीलैंड के साथ हुए टी-20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी. ऐसे में कप्तान विराट कोहली पर बल्लेबाजी में अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी.

दक्षिण अफ्रीका की टीम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले सीरीज में शिखर धवन के साथ ही हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार भी वापसी कर रहे है. धवन न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे. जबकि हार्दिक को लोवर बैक में दर्द के कारण टीम से हटना पड़ा था.

दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीकी टीम को गेंदबाजी में कगिसो रबाडा की कमी खलेगी. ऐसे में टीम लुंगी एनगिदी और एनरिक नॉर्जे पर निर्भर रहेगी.

मौसम का हाल

भारत ने धर्मशाला में अब तक चार वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उसने दो जीते और दो हारे हैं. धर्मशाला में तेज पिच है और इससे यहां ज्यादा स्कोर बनने की संभावना है.

टीमें :

भारत : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडेय, श्रेयष अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल.

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (कप्तान), टेम्बा बवुमा, रासी वैन डेर डूसेन, फाफ डु प्लेसिस, काइल वेरिएने, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉन-जॉन स्मटस, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिदी, लुथो सिपामला, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, एनरिक नॉर्जे, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details