धर्मशाला: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे मैच पिच गीली होने के कारण टॉस में देरी होगी.
काफी समय बाद वापसी कर रहे शिखर धवन, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
न्यूजीलैंड दौरे पर क्लीन स्वीप होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इस सीरीज का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी. हालांकि इस पर बारिश का साया मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने 13 मार्च तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है.
मेजबान भारत इस सीरीज में अपने स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बिना उतरेगी. रोहित अभी भी काल्फ इंजुरी से उबरने की कोशिश में जुटे हैं. उनको न्यूजीलैंड के साथ हुए टी-20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी. ऐसे में कप्तान विराट कोहली पर बल्लेबाजी में अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले सीरीज में शिखर धवन के साथ ही हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार भी वापसी कर रहे है. धवन न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे. जबकि हार्दिक को लोवर बैक में दर्द के कारण टीम से हटना पड़ा था.