दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsSA: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत ने कसा शिकंजा - दक्षिण अफ्रीका

पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन आखिरी सत्र में दक्षिण अफ्रीका ने 15 ओवरों में 3 विकेट का नुकसान पर 36 रन बनाए. इससे पहले भारत ने बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 601 रन बनाए थे.

Virat Kohli

By

Published : Oct 11, 2019, 5:09 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 5:19 PM IST

पुणे : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन आखिरी सत्र में दक्षिण अफ्रीका ने 15 ओवरों में 3 विकेट का नुकसान पर 36 रन बनाए. अब दक्षिण अफ्रीका 565 रनों से पीछे चल रही है. इससे पहले भारत ने बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली के दोहरे शतक और मयंक अग्रवाल के शतक के दम पर 601 रन स्कोरबोर्ड पर लगाये.

विराट कोहली का रिकॉर्ड

शमी और उमेश ने विपक्षी टीम को दिये शुरूआती झटके

दक्षिण अफ्रीकी पारी की शुरूआत होते ही उमेश यादव ने मार्करम को अपना शिकार बनाया जिसके तुरंत बाद उमेश ने उनके साथी डीन एल्गर को पवेलियन भेजकर सलामी जोड़ी को सस्ते में चलता किया. उमेश के बाद मोहम्मद शमी ने टेम्बा बावुमा का शिकार किया.

विराट और शमी



बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था जिसके बाद पहले सत्र में रोहित ने 14 रन बनाकर अपना विकेट गवाया फिर चेतेश्वर पुजारा ने मयंक अग्रवाल का साथ दिया. वहीं, मयंक ने इस टेस्ट सीरीज में अपने करियर का दूसरा टेस्ट शतक लगाया. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज रबाडा ने शतक के बाद मयंक का शिकार किया फिर पुजारा का साथ देने विराट कोहली क्रीज पर उतरे जिसके बाद 58 रन बनाकर पुजारा भी पवेलियन लौट गए और रहाणे ने रनों का सिलसिला आगे बढ़ाया फिलहाल इस सत्र में भारत को अभी तक किसी भी विकेट का नुकसान नहीं हुआ है.

Last Updated : Oct 11, 2019, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details