पुणे : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पुणे टेस्ट में भारत ने अपनी पहली पारी की घोषणा कर दी है. भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 601 रन है. भारत ने दूसरे दिन के पहले सत्र तक 113 ओवरों में 356 रन बना लिए थे जिसके बाद दूसरे सत्र में उप- कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट खोने के बाद विराट का साथ देने जडेजा क्रीज पर आए और भारत का कुल स्कोर 450 पार पहुंचाया. दिन को तीसरे और आखिरी सत्र में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना 7वां दोहरा शतक लगाया और जडेजा अपने शतक के करीब पहुंचे फिर मुथुस्वामी ने जडेजा को 91 रन पर आउट कर पवेलियन भेजा जिसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी की घोषणा कर दी.
INDvsSA: भारतीय टीम ने 601 रन बनाकर की पारी घोषित, कोहली ने बनाए 254 रन - भारतीय टीम
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पुणे टेस्ट में भारत ने अपनी पहली पारी की घोषणा कर दी है. भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 601 रन है.
बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था जिसके बाद पहले सत्र में रोहित ने 14 रन बनाकर अपना विकेट गवाया फिर चेतेश्वर पुजारा ने मयंक अग्रवाल का साथ दिया. वहीं, मयंक ने इस टेस्ट सीरीज में अपने करियर का दूसरा टेस्ट शतक लगाया. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज रबाडा ने शतक के बाद मयंक का शिकार किया फिर पुजारा का साथ देने विराट कोहली क्रीज पर उतरे जिसके बाद 58 रन बनाकर पुजारा भी पवेलियन लौट गए और रहाणे ने रनों का सिलसिला आगे बढ़ाया फिलहाल इस सत्र में भारत को अभी तक किसी भी विकेट का नुकसान नहीं हुआ है.