दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsSA: पांड्या का कैच पकड़ते ही मिलर ने टी-20 में हासिल की ये खास उपलब्धि - डेविड मिलर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 में डेविड मिलर ने अपने 50 कैच पूरे किए. इसी के साथ उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में शोएब मलिक की बराबरी कर ली है.

David Miller

By

Published : Sep 23, 2019, 4:25 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:09 PM IST

बेंगलुरू: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक की बराबरी कर ली है. मिलर ने रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या का कैच पकड़ अपने 50 कैच पूरे किए.

उन्होंने 72 मैचों में इतने कैच पकड़े हैं. वहीं मलिक ने 111 मैचों में इतने कैच पकड़े थे.

दक्षिण अफ्रीका की टीम

टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने की सूची में तीसरा नाम मिलर के हमवतन अब्राहम डिविलियर्स का है. डिविलियर्स के हिस्से 44 कैच हैं. उनके बाद न्यूजीलैंड के रॉस टेलर (44) और फिर सुरेश रैना (42) का नंबर है.

आपको बता दें दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा टी-20 मैच में नौ विकेट से जीत सीरीज का अंत 1-1 से बराबरी पर किया.

Last Updated : Oct 1, 2019, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details