दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsSA : रोहित ने जड़ा मैच में दूसरा शतक, दक्षिण अफ्रीका को 395 रनों का लक्ष्य - दूसरा शतक

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत ने पारी घोषित कर दक्षिण अफ्रीका को 395 रनों का लक्ष्य दिया है. जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 9 ओवरों में 1 विकेट गवां कर 11 रन बनाए.

Rohit Sharma

By

Published : Oct 5, 2019, 5:05 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 5:32 PM IST

विशाखापट्टनम : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत ने 323 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 395 रनों का लक्ष्य दिया है. जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट गवां कर 11 रन बनाए. अब भारत को मैच जीतने के लिए महज एक दिन में दक्षिण अफ्रीका के 9 विकेट झटकने होगें. बता दें कि कल के दिन मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी भी दी है जिसके अनुसार मैच पर ड्रा होने का खतरा मंडरा रहा है.

रोहित शर्मा

भारत की ओर से ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा ने 149 गेंदों में 10 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 127 रन बना मजबूत शुरुआत दी जिसमें उनका साथ चेतेश्वर पुजारा ने दिया.



रोहित के ओपनिंग पार्टनर मयंक अग्रवाल 31 गेंदों पर 7 बनाकर पवेलियन लौटे जिसके बाद पुजारा ने क्रीज पर डटे रहकर 148 गेंदों में 81 रन बनाए.

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज केशव महाराज ने डी कॉक के हाथों रोहित को स्टंपिंग करवा उन्हें वापस जाने पर मजबूर कर दिया.



जिसके बाद विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया फिर अजिंक्य रहाणे ने तेजी से 27 रन बटोरे और कप्तान कोहली ने पारी की घोषणा कर दी.

Last Updated : Oct 5, 2019, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details