विशाखापट्टनम : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत ने 323 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 395 रनों का लक्ष्य दिया है. जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट गवां कर 11 रन बनाए. अब भारत को मैच जीतने के लिए महज एक दिन में दक्षिण अफ्रीका के 9 विकेट झटकने होगें. बता दें कि कल के दिन मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी भी दी है जिसके अनुसार मैच पर ड्रा होने का खतरा मंडरा रहा है.
भारत की ओर से ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा ने 149 गेंदों में 10 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 127 रन बना मजबूत शुरुआत दी जिसमें उनका साथ चेतेश्वर पुजारा ने दिया.