दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsENG : रनों के लिहाज से भारत को मिली पांचवीं सबसे बड़ी टेस्ट जीत - भारत बनाम इंग्लैंड

भारत के टेस्ट इतिहास की छह बड़ी जीत में से पांच जीत विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को मिली है.

INDvsENG
INDvsENG

By

Published : Feb 16, 2021, 3:04 PM IST

चेन्नई : भारत ने इंग्लैंड को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मंगलवार को 317 रनों से हराकर रनों के लिहाज से अपने टेस्ट इतिहास की पांचवीं सबसे बड़ी टेस्ट जीत हासिल की.

भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 482 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी 164 पर ऑलआउट हो गई और उसे 317 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2015-16 में दिल्ली में खेले गए टेस्ट मुकाबले में 337 रनों से हराया था जो रनों के लिहाज से टेस्ट इतिहास की उसकी सबसे बड़ी जीत है.

इसके अलावा 2016-17 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को 321 रनों से जीत मिली थी जो उसकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है.

भारत के टेस्ट इतिहास की छह बड़ी जीत में से पांच जीत विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को मिली है.

भारत ने इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ रनों के लिहाज से सबसे बड़ी टेस्ट जीत हासिल की. इससे पहले टीम इंडिया ने लीड्स में 1986 में खेले गए टेस्ट में 279 रनों से जीत हासिल की थी जो उसकी इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत थी.

एशिया में रनों के हिसाब से इंग्लैंड की यह सबसे बड़ी हार है. इससे पहले उसे भारत के खिलाफ 2016-17 में विशाखापत्तनम में खेले गए मुकाबले में 246 रनों से हार का सामना करना पड़ा था जो उसकी एशिया में सबसे बड़ी हार थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details