इंदौर : भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन के पहला सत्र तक भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 188 रन हैं वहीं दूसरे सत्र में भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए अपने प्रोफेशनल करियर का तीसरा शतक लगाया.
INDvsBAN : मयंक ने जड़ा शतक, भारत मजबूत स्थिति में पहुंचा - Second day
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय पारी को संभालते हुए मयंक अग्रवाल ने तीसरा टेस्ट शतक जड़ा.
बता दें कि दिन की शुरूआत में ही बांग्लादेशी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी पर दबाव डालते हुए 2 बड़े विकेट झटके जिसमें चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली शमिल हैं. जहां एक तरफ चेतेश्वर पुजारा 54 रन बनाकर आउट हुए वहीं विराट कोहली जीरो रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसके पहले दिन टॉस जीतकर बांग्लादेश ने बल्लेबाजी चुनी थी. वहीं पहले ही दिन भारतीय गेंदबाजों ने चारो तरफ से प्रहार करते हुए 150 रन पर ही बांग्लादेशी पारी को ढेर कर दिया. जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने पहले ही दिन तीसरे सत्र में अपनी पारी की शुरूआत की लेकिन वहां रोहित का जल्द पतन हुआ. अब दूसरे दिन पहले सत्र में पुजारा और अग्रवाल ने दिन की शुरूआत की थी जिसके बाद पुजारा की जगह विराट कोहली आए और डक पर आउट हो गए फिर रहाणे ने अग्रवाल के साथ मिलकर पारी को संभाला हुआ है.
बता दें कि विराट कोहली घर पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में तीसरी बार डक पर आउट हुए हैं.