राजकोट :भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने वापसी करते हुए दूसरे मैच में बांग्लादेश को 8 विकट से हराकर जीत दर्ज की. भारतीय पारी की शानदार शुरूआत करने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने अपने जोड़ीदार धवन के साथ बांग्लादेशी गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए छक्के और चौकों की बरसात कर दी. हालाकिं इस शानदार पार्टनरशिप को अमीनुल हक ने तोड़ते हुए धवन का शिकार किया. जिसके बाद रोहित भी ज्यादा देर क्रिज पर न टिक सके और 85 रन बनाकर अमिनुल का शिकार बने. हालांकि सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद के.एल. राहुल और श्रेयस अय्यर ने 8 और 24 रन जुटा कर भारत को बांग्लादेश के खिलाफ जीत दिलाई.
INDvsBAN : रोहित के 85 रनों की मदद से भारत ने 8 विकट से जीता मैच, सीरीज 1-1 से हुई बराबर - Rohit Sharma century
भारत ने दूसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश को 8 विकट से हराकर जीत दर्ज की. इसी के साथ भारत ने बांग्लादेश से टी-20 सीरीज भी 1-1 से बराबर की.
इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास और मोहम्मद नईम ने टीम को शानदार शुरूआत दी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई.
लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज बांग्लादेशी टीम के बल्लेबाजों को रोकने में कामयाब रही और बांग्लादेश 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 153 रन ही बना सकी.भारत की तरफ से स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने 4 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए. साथ ही खलील अहमद और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया. उनके अलावा दीपक चाहर ने भी 1 विकेट झटका. बता दें की पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से मात दी थी. जिसके बाद मेहमान टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है.