दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India vs Bangladesh: गुरुवार को होगा भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

BCCI की चयन समिति गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा करेगी.

INDvsBAN

By

Published : Oct 23, 2019, 11:43 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 11:50 PM IST

हैदराबाद: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक सफल टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया अब खेल के सबसे छोटे प्रारूप पर ध्यान केंद्रित करेगी. भारतीय टीम तीन नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करने को तैयार है.BCCI चयन समिति गुरुवार को बांग्लादेश T20I के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करेगी.

शिखर धवन, विराट कोहली, रोहित शर्मा

विराट को दिया जा सकता है आराम

चयन समिति ये भी तय करेगी कि विराट कोहली सीरीज में शामिल होंगे या उन्हें आराम दिया जाएगा क्योंकि वो विश्व कप के बाद लगातार खेल रहे हैं. ये ऋषभ पंत के लिए एक मेक या ब्रेक सीरीज भी होगी, क्योंकि बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में विफल रहे हैं. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में पंत की जगह रिद्धिमान साहा को टीम में जगह दी गई.

BCCI अध्यक्ष बनने के बाद सौरव गांगुली ने कही ये 10 बड़ी बातें

जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं. वहीं बांग्लादेश का भारत दौरा चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि बांग्लादेश के खिलाड़ी अपनी मांगों को लेकर स्ट्राइक पर हैं

एक नजर टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम पर

टॉप ऑर्डर

केएल राहुल, रोहित शर्मा और शिखर धवन


रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली ( केएल राहुल )

  • अगर विराट कोहली को आराम दिया जाता है तो उप-कप्तान रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे. हालांकि, विराट की अनुपस्थिति में भारत का नंबर तीन कौन होगा ये बड़ा सवाल होगा. केएल राहुल जो बैकअप ओपनर के रूप में टीम में हैं तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं.
  • रोहित और धवन की जोड़ी बतौर ओपनर अच्छा कर रही है लेकिन धवन का फॉर्म अभी भी चिंता का विषय है.

मिडिल ऑर्डर

मनीष पांडे



मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत ( संजू सैमसन)

  • हाल के दिनों में टीम इंडिया के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट में चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. टीम प्रबंधन अय्यर को और मौका देना चाहेगा.
  • मनीष पांडे विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में दिखे हैं. उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज में मौका नहीं दिया गया लेकिन हो सकता है टीम प्रबंधन उन्हें बल्लेबाजी क्रम में नीचे मौका दे.
    ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर
  • हमेशा खबरों में रहने वाले ऋषभ पंत अपने अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं करते हैं तो उनके लिए टीम में जगह बनाना अब मुश्किल हो सकता है. उनकी जगह लेने के लिए कई विकेटकीपर बल्लेबाज लाइन में हैं. जिसमें संजू सैमसन प्रबल दावेदार हैं. हाल ही में संजू ने विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाया है. उन्हें जल्द ही टीम में मौका दिया जा सकता है.

ऑलराउंडर

क्रुणाल पांड्या, रवीद्र जडेजा, ( शिवम दूबे)

शिवम दूबे
  • हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में भारत को हमेशा एक अच्छे ऑलराउंडर की कमी खली है. रवींद्र जडेजा ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में क्रुणाल पांड्या मैन ऑफ द सीरीज रहे थे.
  • हार्दिक का विकल्प तलाशने की कोशिश में टीम प्रबंधन शिवम दूबे को मौका दे सकती है. शिवम आईपीएल के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे. मुंबई का ये आलराउंडर घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.

स्पिनर्स

वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर और मयंक मारकंडे

  • टी20 वर्ल्डकप को ध्यान में रखकर भारतीय टीम नए रणनीति के तहत खेल रही है. वे टीम में ज्यादा ऑलराउंडरों के साथ खेलने की कोशिश कर रहे हैं. इसी वजह से कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को बाहर रखा गया था.
    वाशिंगटन सुंदर
  • वाशिंगटन सुंदर ने सीमित अवसरों में जो मौके मिले उसमें सभी को प्रभावित किया. नई गेंद के साथ उनकी स्किल्स ने भारत को शुरुआती विकेट लेने में मदद की. लेग स्पिनर राहुल चाहर का शानदार घरेलू सत्र था और वो दक्षिण अफ्रीका सीरीज में एक भी मौका नहीं दिए जाने पर भी टीम में अपनी जगह बनाए रखेंगे.


तेज गेंदबाज

भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, खलील अहमद

  • भारतीय तेज गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से बाहर हैं. इस वजह से विकेट लेने की जिम्मेदारी नवदीप सैनी और दीपिका चाहर के युवा कंधों पर होगी. भुवनेश्वर कुमार दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर होने के बाद वापसी कर सकते हैं.
    भुवनेश्ववर कुमार
  • एकमात्र बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद भी चयन की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि भारतीय टीम प्रबंधन टी 20 विश्व कप के लिए एक टीम तैयार कर रही है और बाएं हाथ के गेंदबाजों ने इस प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है.

भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल महर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, खलील अहमद

Last Updated : Oct 23, 2019, 11:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details