दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोमिनुल हक ने कहा - कप्तानी से मेरी बल्लेबाजी पर नहीं पड़ेगा प्रभाव - भारत बनाम बांग्लादेश

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले कप्तान मोमिनुल हक ने कहा, हम भारत के स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों आक्रमण का सामना करने के लिए तैयार हैं. निश्चित रूप से, ये हमारे लिए कठिन होगा. लेकिन हम इसका सामना करने के लिए तैयारी कर रहे हैं.

Mominul Haque

By

Published : Nov 13, 2019, 8:26 PM IST

इंदौर: भारत के खिलाफ बांग्लादेशी टेस्ट कप्तान मोमिनुल हक को टीम की अगुआई का इतना अनुभव नहीं है लेकिन उन्हें भरोसा है कि अतिरिक्त जिम्मेदारी से उनकी बल्लेबाजी प्रभावित नहीं होगी जो गुरूवार से यहां शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला में भारत को हराने की उनकी उम्मीदों के लिए अहम होगी.

अठाईस वर्षीय मोमिनुल को शाकिब अल हसन की जगह कप्तान चुना गया जिन्हें आईसीसी ने दो साल के लिए निलंबित किया है. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, 'मैं सिर्फ कप्तान नियुक्त किए जाने से दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं. कप्तानी से पहले मैं जिस तरह बल्लेबाजी करता था, उसी तरह से अब भी बल्लेबाजी करता रहूंगा.'

बांग्लादेशी टीम

टीम के इस मुख्य बल्लेबाज ने 36 टेस्ट में आठ शतक जड़े हैं. उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा सकारात्मक पहलुओं के बारे में सोचने की कोशिश करता हूं. कप्तान होने में भी कुछ सकारात्मक चीजे हैं. आपकी खेल की जानकारी बढ़ती है. आप बतौर खिलाड़ी भी ज्यादा जिम्मेदार हो जाते हो. इसलिए मुझे लगता है कि इससे मुझे अपने प्रदर्शन को सुधारने में मदद मिलेगी.'

विरेट कोहली

मोमिनुल को लगता है कि उनकी टीम से उम्मीदें इतनी ज्यादा नहीं हैं तो दबाव भी थोड़ा कम होगा. भारत की मजबूत तेज गेंदबाजी के बारे में पूछने पर मोमिनुल ने कहा, 'भारत की टीम ऐसी है कि वे विभिन्न तरह के प्रतिद्वंद्वियों को अलग तरह से चुनौती दे सकती है.'

उन्होंने कहा, 'शायद वे हमें अपने स्पिन आक्रमण से चुनौती देंगे. हम भारत के स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों आक्रमण का सामना करने के लिए तैयार हैं. निश्चित रूप से, ये हमारे लिए कठिन होगा. लेकिन हम इसका सामना करने के लिए तैयारी कर रहे हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details