नई दिल्ली : बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने पहले मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. भारत की शुरुआत खराब रही और रोहित शर्मा 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. शिखर धवन ने 42 गेंद में 41 रन बनाए.
पंत ने 27 रन बनाए
लोकेश राहुल ने 17 गेंद में 15 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने तेज बल्लेबाजी करते हुए आउट होने से पहले 13 गेंद में 22 रन बनाए. उन्होंने 2 छक्के और 1 चौका लगाया. ऋषभ पंत ने 26 गेंद में 27 रनों की पारी खेली. डेब्यू कर रहे शिवम 1 रन बनाकर आउट हुए.
क्रुणाल और सुंदर ने बनाए रन
आखिरी ओवरों में क्रुणाल और सुंदर ने 10 गेंदों में 28 रन की साझेदारी करके भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. बांग्लादेश की ओर से अमीनुल इस्लाम और शफीउल इस्लाम ने 2-2 विकेट लिया. बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा भारत की कप्तानी कर रहे हैं. विराट कोहली को टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है, वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे.