दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुश्किल परिस्थितियों में खेलने पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव ने दोनों टीमों को कहा धन्यवाद

वायु प्रदूषण के चलते राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्यूआई) एक हजार के खतरनाक स्तर तक पहुंच गया. जिसकी वजह से भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मैच नहीं होने की संभावनाए बढ़ गई थी. मैच सफलतापूर्वक संपन्न होने पर गांगुली ने थैक्यू बोला है.

INDvsBAN

By

Published : Nov 4, 2019, 4:49 PM IST

नई दिल्ली : वायु प्रदूषण के चलते राष्ट्रीय राजधानी में जहां एक ओर सांस लेने के लिए लोगों को जंग लड़नी पड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ भारत और बांग्लादेश की टीमों ने तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला. जिसके बाद बीसीसीआई अध्यक्ष ने ट्वीट करके दोनों टीमों को धन्यवाद कहा है.

सौरव गांगुली का ट्वीट

बीसीसीआई अध्यक्ष का ट्वीट

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट करके लिखा, '''इन मुश्किल भरे हालात में खेलने के लिए दोनों टीमों का धन्यवाद.. अच्छा किया बांग्लादेश..''

बांग्लादेश ने पहली बार भारत को हराया

बीसीसीआई का ट्वीट

मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 60) के अर्धशतक की मदद से बांग्लादेश ने रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान भारत को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. दोनों टीमों के बीच अब तक का ये नौवां अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच था, जिसमें बांग्लादेश ने पहली बार भारत को हराया है. दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मैच टी-20 प्रारूप का अब तक का 1000वां अंतरराष्ट्रीय मैच था.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 148 रनों का स्कोर बनाया, जिसे बांग्लादेश ने 19.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details