हैदराबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार से पांच मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है, जिसका पहला मैच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन उससे पूर्व अगर रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत का रिकॉर्ड इस मैदान पर कुछ खास नहीं रहा है.
हालांकि भारतीय टीम ने पिछले दो एकदिवसीय मुकाबलों में तो यहां जीत दर्ज की है. लेकिन उसके पहले भारत पिछले तीनों मुकाबले हारा है. वहीं इसी मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी दो एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं जिसमें दोनों में ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं टी-20 सीरीज में भी कंगारू टीम ने भारत को 2-0 से हराया है, जिसको देखते हुए मेहमान टीम मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत दिख रही है.
अगर स्टैट्स पर नजर डालें तो भारत ने यहां सबसे पहले 2005 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, फिर 2007 और 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले खेले. इन तीनों ही मुकाबलों में भारत को हार झेलनी पड़ी. लेकिन अगर पिछले दो मुकाबलों पर नजर डालें तो 2011 में इंग्लैंड और 2014 में श्रीलंका को भारत ने इसी मैदान पर धूल चटाई.