दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsAUS: दूसरे वनडे में कुलदीप यादव ने हासिल की ये खास उपलब्धि - Kuldeep Yadav in INDvsAUS

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत के स्पिनर कुलदीप यादव ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट हासिल कर लिए है. उन्होंने एलेक्स कैरी का विकेट लेकर ये उपलब्धि हासिल की.

INDvsAUS, kuldeep Yadav
kuldeep Yadav

By

Published : Jan 17, 2020, 11:27 PM IST

राजकोट: बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले भारत के 22वें गेंदबाज बन गए हैं.

इस चाइनामैन गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में दूसरे वनडे के दौरान एलेक्स कैरी का विकेट लेकर ये उपलब्धि हासिल की. इसके बाद उन्होंने इसी ओवर में स्टीव स्मिथ का महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किया.

कुलदीप वनडे में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के 151वें गेंदबाज बन गए हैं. यह उनका 58वां मैच है और इस तरह से सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले स्पिनरों में संयुक्त तीसरे स्थान पर काबिज हो गए.

ट्वीट

अफगानिस्तान के राशिद खान ने 44 और पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक ने 53 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी. दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर ने भी कुलदीप की तरह 58 मैचों में विकेटों का शतक पूरा किया था.

अगर भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो कुलदीप भारत के लिए सबसे तेज 100 वनडे इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उनसे पहले मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का नाम आता है. मोहम्मद शमी ने 56 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलकर और जसप्रीत बुमराह ने 57 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलकर 100 विकेट हासिल किए थे.

टीम इंडिया

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच भारत ने 36 रनों से जीत लिया है. ये मैच जीत कर भारत ने सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है. पहले वनडे मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details