राजकोट: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकटों से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है जिसके बाद अब दूसरा मैच शुक्रवार को राजकोट में खेला जाएगा.
विकेटकीपिंग करते केएल राहुल इस मैच के लिए अब दोनों ही टीमें राजकोट पहुंच भी चुकी हैं और भारतीय टीम को शुरूआती झटका भी मिल चुका हैं. दरअसल भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत बल्लेबाजी के दौरान हेलमेट पर बॉल लगने की वजह से पहले वनडे में चोटिल हो गए जिसके बाद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ली थी लेकिन अब अगले वनडे से भी ऋषभ पंत बाहर ही रहेंगे ऐसे में केएल राहुल को फिर से विकेट के पीछे जिम्मेदारी मिल सकती हैं.केएल राहुल ने कर्नाटका के लिए घरेलू मैचों में विकेटकीपिंग की हुई है इसके अलावा वो इस सीरीज में ऋषभ पंत के बाद रिजर्व विकेटकीपर का रोल भी अदा कर रहे थे. वहीं, केएल राहुल के अलावा अगर और कोई विकल्प देखा जाए तो हाल हीं में टीम से ड्रॉप हुए संजू सैमसन भी पंत की जगह ले सकते हैं. ये उनके लिए भी अपने आपको वनडे साबित करने का एक अच्छा मौका होगा. हालांकि अभी ये कह पाना मुश्किल है कि कौन होगा अगला वनडे में विकेटकीपर.