बेंगलुरू :स्टीव स्मिथ के शतक और मार्नस लाबुशैन के अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने यहां के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 287 रनों का लक्ष्य दिया है.
एरॉन फिंच की अगुआई टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर महज तीन रन बनाकर शमी का शिकार बने. कप्तान फिंच भी 19 रन बनाकर रन ऑउट हो गए.
इसके बाद कंगारूओं ने जबरदस्त वापसी की और लाबुशैन और स्मिथ ने मिलकर 127 रनों की साझेदारी की. इस दौरान स्मिथ ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर का नौंवा शतक लगाया. स्मिथ का भारत के खिलाफ यह तीसरा शतक है.
वे 131 रनों पर शमी का शिकार बने. स्मिथ का 2017 के बाद ये पहला शतक है.
लाबुशैन ने 64 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया. लाबुशैन के आउट होने के बाद स्मिथ ने एलेक्स कैरी (35) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 58 रन जोड़े.