मुंबई:ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने मंगलवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को 49.1 ओवरों में 255 रनों पर रोक दिया.
एक बार फिर भारत के शीर्ष क्रम ने अपना काम किया लेकिन मध्य क्रम और निचला क्रम पूरी तरह से विफल रहा.
शिखर धवन ने 74 और लोकेश राहुल ने 47 रनों की पारी खेली. बाकी का कोई और बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका.
ऋषभ पंत 28 और रवींद्र जडेजा ने 27 रन रन बनाए.
ट्रॉफी के साथ दोनों टीमों के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने तीन, पैट कमिंस तथा केन रिचर्डसन ने दो-दो और एडम जाम्पा तथा एश्टन अगर ने एक-एक विकेट लिया.
वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 13 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 10 रन पर मिशेल स्टार्क की गेंद का शिकार बने.
इसके बाद शिखर धवन और लोकेश राहुल ने पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की पर इसके बाद लगातार भारत के विकेट गिरते हैं.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन आज वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे हैं. भारत के खिलाफ लाबुशेन के इस डेब्यू की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खुद ट्विटर के जरिए दी थी.