दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsAUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे दी पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि - बीसीसीआई

भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों ने पहले टी-20 क्रिकेट मैच से पूर्व पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी.

फाइल फोटो

By

Published : Feb 24, 2019, 9:33 PM IST

विशाखापट्टनम: भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों ने रविवार को डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में जारी पहले टी-20 क्रिकेट मैच से पूर्व पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी, अम्पायर और अधिकारी मैच शुरू होने से पहले सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं.

भारतीय टीम के खिलाड़ी इस मैच में अपने बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैच खेलने उतरे. 14 फरवरी को जम्मू एवं कश्मीर के पुलमावा में हुए इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

आतंकी हमले के बाद देश के कई दिग्गज क्रिकटरों ने इंग्लैंड में मई-जून में होने वाले विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले भारत के मैच का बहिष्कार करने की बात कही है. कुछ ने हालांकि कहा है कि भारत को विश्व कप में पाकिस्तान से खेलना चाहिए और उसे हराना चाहिए.

इन सबके बीच बीसीसीआई और इसका संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बीते दिनों एक बैठक बुलाई थी जिसमें उसने पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच का बहिष्कार करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को एक पत्र लिखा है. बीसीसीआई का मत है कि जो देश आतंक को पनाह दे रहा है, उसके साथ क्रिकेट कैसे खेली जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details