विशाखापट्टनम : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे दिन का खेल शुरु होने के बाद से अभी तक रोहित शर्मा और उनके टेस्ट में ओपनिंग करने के चर्चे सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे हैं. लेकिन दूसरी ओर अपने बल्ले से रनों का पहाड़ खड़ा करने में लगे मयंक अग्रवाल ने सबका ध्यान अपनी ओर खिंचते हुए दोहरा शतक ठोक दिया है.
दोहरे शतकवीर मयंक अग्रवाल
मयंक ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश करते हुए 358 गेंदों में 22 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 200 रन बनाए लेकिन बाद में डीन एलगर द्वारा आउट हो गए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में अपना डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए अभी तक कुल 5 टेस्ट खेले हैं जिसमें मयंक ने अपने डेब्यू में अर्धशतकीय पारी खेली थी. बीते 5 मैचों में मयंक हर बार अर्धशतक ही लगाया था. अभी तक अर्धशतकों की बदौलत टेस्ट क्रिकेट में लगातार खेल रहे हैं.
28 वर्षीय मयंक अग्रवाल अपना पांचवा टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इससे पहले वे पहले और दूसरे टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाकर आउट हो गए थे, जबकि तीसरे टेस्ट मैच में वे फेल हो गए थे. इसके बाद वापसी करते हुए फिर अर्धशतक जड़ा और पांचवें टेस्ट मैच में शतक जड़कर कमाल कर दिखाया. ऐसे में कह सकते हैं कि भारत को एक अच्छा भरोसेमंद ओपनर मिल गया है.