इंदौर :भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि मैच तीन खत्म हो जाएगा. उन्होंने साथ ही कहा कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना बांग्लादेश के काम नहीं आया. भारत ने यहां होल्कर स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को ही बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से हरा दिया.
राठौर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,"हमारी गेंदबाजी अच्छी रही. मुझे लगता है कि पहले बल्लेबाजी करना उनके (बांग्लादेश) के पक्ष में नहीं रहा. इसलिए ये तीन दिन में खत्म हो गया. वास्तव में हमें इसकी उम्मीद नहीं थी."
बांग्लादेश का पहले बल्लेबाजी करना काम नहीं आया : भारतीय बल्लेबाजी कोच - ind vs ban
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा है कि हमारी गेंदबाजी अच्छी रही. मुझे लगता है कि पहले बल्लेबाजी करना बांग्लादेश के पक्ष में नहीं रहा. इसलिए ये तीन दिन में खत्म हो गया.
vikram
यह भी पढ़ें- हार्दिक की फेरारी की सवारी! एक्ट्रेस को किया क्रिकेट फैंस ने ट्रोल
भारतीय बल्लेबाजी कोच ने मैच में दोहरा शतक लगाने वाले मयंक अग्रवाल की तारीफ करते हुए कहा, "मयंक काफी घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद टीम से जुड़े हैं और वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जोकि दिखाता है कि बल्लेबाजी के कितने भूखे हैं. वह टीम में अपनी जगह बनाए रखना चाहते हैं. अगर वह ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे तो भारतीय टीम के लिए यह बहुत ही अच्छा होगा."
Last Updated : Nov 16, 2019, 11:35 PM IST