दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड-19: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने प्रैक्टिस के लिए बनाए नए नियम, अलग-अलग गेंदों का इस्तेमाल करेंगे खिलाड़ी - एशले जाइल्स

एशले जाइल्स ने कहा कि, 'हमें जितना संभव हो सके जोखिम को कम करना होगा. एक स्थल पर खिलाड़ी अलग अलग अभ्यास कर सकते है लेकिन उनका कोच एक ही होगा जैसे चार या पांच गेंदबाजों के लिए एक कोच होगा.'

Stuart broad
Stuart broad

By

Published : May 15, 2020, 2:11 PM IST

लंदन : क्रिकेटर वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ पूर्व निर्धारित टेस्ट सीरीज से पहले जब अगले सप्ताह अभ्यास पर लौटेंगे तो उनमें से प्रत्येक को खुद के उपयोग के लिए गेंदों का एक बॉक्स सौंपा जाएगा जिन पर वे लार नहीं लगा सकते हैं.

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कोविड-19 महामारी के कारण अपनी सभी गतिविधियां जुलाई तक निलंबित कर रखी हैं. उन्होंने कहा कि इन गर्मियों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के लिए 30 क्रिकेटरों को तैयार रखा जाएगा.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम प्रैक्टिस करती हुई

अभ्यास सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार ही होगा. ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘हमें हालात पर काबू रखना होगा जिससे सुपरमार्केट जाने की तुलना में अभ्यास पर लौटना अधिक सुरक्षित होगा.'

खिलाड़ी सामाजिक दूरी का नियम सुनिश्चित करने के लिए 11 काउंटी मैदानों पर अलग अलग समय में अभ्यास करेंगे और इस दौरान एक व्यक्ति एक गेंद की नीति भी लागू की जाएगी.

उन्होंने कहा, "हमें जितना संभव हो सके जोखिम को कम करना होगा. एक स्थल पर खिलाड़ी अलग अलग अभ्यास कर सकते है लेकिन उनका कोच एक ही होगा जैसे चार या पांच गेंदबाजों के लिए एक कोच होगा."

जाइल्स ने कहा, 'लेकिन सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए वे कोई भी चीज एक दूसरे तक पहुंचाने के लिए करीब नहीं आएंगे. इन दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना जरूरी है.'

ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स

इंग्लैंड के एक अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि खिलाड़ी केवल अपने निजी बॉक्स की गेंदों का ही इस्तेमाल कर सकते हैं और जब गेंद का उपयोग नहीं हो रहा हो तब उन्हें वह अपने किट बैग में रखनी होगी.

गेंदबाज बुधवार से अभ्यास शुरू करेंगे जबकि बल्लेबाजों के लिए नेट अभ्यास इसके दो सप्ताह बाद शुरू होगा.

फाइल फोटो

समाचार पत्र ने कहा, ‘खिलाड़ियों से कार से यात्रा करने, पानी की चिन्हित की गई बोतल साथ में रखने, नियमित रूप से हाथ धोने, अभ्यास के तुरंत बाद घर लौटने और घर जाकर नहाने के लिए कहा गया है.'

उन्हें अभ्यास से पहले अपने तापमान की भी जांच करवानी होगी. कोच के साथ उन्हें दो मीटर की दूरी बनाए रखनी होगी और केवल फिजियो ही पीपीई किट पहनकर रखेगा. बल्लेबाज जब नेट पर अभ्यास कर रहा होगा तो उसे स्वयं गेंद नहीं उठानी होगी. उसे जूते से या बल्ले से मारकर उसे कोच तक पहुंचाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details