दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस बार का ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा कोहली के लिए अलग: गौतम गंभीर - Virat kohlil news

भारत ने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत कर इतिहास रचा लेकिन उस समय स्मिथ और वार्नर बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल के प्रतिबंध के कारण टीम का हिस्सा नहीं थे ऐसे में गंभीर का मानना है कि इस बार कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम कुछ अलग अनुभव करेगी.

Indian cricket team
Indian cricket team

By

Published : Jul 29, 2020, 1:57 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि भारतीय टीम इस बार जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, तब स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी से उसके सामने कड़ी चुनौती पैदा होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज 3 दिसंबर से शुरू हो रही है.

भारत ने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत इतिहास रचा था. उस समय स्मिथ और वार्नर बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल के प्रतिबंध के कारण टीम का हिस्सा नहीं थे.

गंभीर ने एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए कहा, "ये उनका पहला दौरा था तब भी और दूसरा दौर हो तब भी, इस बार वो इसके लिए ज्यादा तैयारी कर रहे होंगे क्योंकि वार्नर और स्मिथ के आने से यह अलग तरह की चुनौती होगी, हां भारत के पास वो गेंदबाजी आक्रमण है जो इन दोनों के रहते भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को धराशायी कर सकता है, लेकिन फिर भी ये पिछली बार की अपेक्षा अलग चुनौती होगी. इसलिए आप चाहेंगे कि विराट कोहली आक्रमण करें, साथ ही गेंदबाज भी क्योंकि गेंदबाज आपको टेस्ट मैच जिताते हैं."

गौतम गंभीर

गंभीर इस बार तेज गेंदबाजों से उम्मीद इसलिए लगा रहे हैं क्योंकि पिछली बार भारत के तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन किया था.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल पर काफी असर पड़ा है जिसके चलते कई टूर्नामेंट रद हुए हैं. सिर्फ क्रिकेट की ही बात करें तो ऑस्ट्रेलिया में इसी साल होने वाले टी-20 विश्वकप को भी रद कर दिया गया जिसका असर आईसीसी के शेड्यूल पर पड़ा रहा है.

इस विश्वकप के रद होने के कारण आईसीसी को अपने आने वाले सालों में शेड्यूल को भारी बदलावों से गुजरना पड़ा. हालांकि आईसीसी ने टूर्नामेंट्स को मैनेज किया और एक वो एक नए शेड्यूल के साथ सबके सामने आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details