लंदन:भारतीय महिला क्रिकेट टीम का 25 जून से प्रस्तावित इंग्लैंड दौरा अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को घोषणा कर कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण इंग्लैंड एंड वेल्स में एक जुलाई तक कोई क्रिकेट नहीं खेली जाएगी.
ईसीबी ने इससे पहले घोषणा की थी कि 28 मई तक कोई क्रिकेट नहीं खेली जाएगी, लेकिन अब मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसे जुलाई तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.
भारतीय टीम को दो सप्ताह के इंग्लैंड दौरे पर चार वनडे और दो टी 20 मैच खेलने थे और दौरे का समापन नौ जुलाई को होना था. मेहमान टीम को टॉनटन और ब्रिस्टल में दो टी 20 जबकि वार्सेस्टर, चेम्सफोर्ड, सेंटरबरी और होव में चार वनडे मैच खेलने थे.
ईसीबी बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में गुरुवार को कई उपायों को मंजूरी दी गई, जिसमें कि अगर देश में इस ग्रीष्मकाल में कुछ क्रिकेट खेले जाते हैं, तो इंग्लिश सीजन को फिर से तैयार करना होगा.