कराची : भारत दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने मैच आठ विकेट से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई. पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज मोहसिन खान ने कहा, ''मुझे तब विश्वास नहीं हुआ जब सुबह मैंने आस्ट्रेलिया को दोबारा बल्लेबाजी करते हुए देखा और उन्हें केवल 90 रन की जरूरत थी.''
उन्होंने कहा, ''मैंने आउट होने के तरीकों पर गौर किया और ईमानदारी से कहूं तो पिच में कुछ भी गलत नहीं था. मुझे लगता है कि बल्लेबाजों ने जज्बा नहीं दिखाया और वे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को खेलने को लेकर दोहरी मानसिकता में लगे.''
पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा कि पाकिस्तानी टीम भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में इसी तरह से 59 और 53 रन पर आउट हो गई थी. लतीफ ने कहा, ''ऐसा होता है जब गेंदबाज हर समय सही क्षेत्र पर गेंद करते हैं और गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधा क्षेत्ररक्षकों के पास जाती है. मुझे लगता है कि ये पतन इसलिए हुआ क्योंकि भारतीय बल्लेबाज शायद गेंदबाजों पर हावी होने की मानसिकता के साथ क्रीज पर उतरे थे.''