दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

33 साल के हुए अश्विन, एक नजर उनके रिकॉर्ड पर - Ravichandran Ashwin records

2010 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत करने वाले अश्विन ने इन 9 सालों में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए है. आइए एक नजर डालते है उनके करियर पर-

R. Ashwin

By

Published : Sep 17, 2019, 7:26 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:36 PM IST

हैदराबाद: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शुमार आर. अश्विन आज अपना 33 वां जन्मदिन मना रहे हैं. 17 सितंबर, 1986 को चेन्नई में उनका जन्म हुआ था. उनका पूरा नाम रविचंद्रन अश्विन है. भारत के इस हरफमौला खिलाड़ी ने टीम को कई बार अपनी गेंद और बल्ले के साथ मुश्किलों से उबारा है. मौजूदा समय में अगर उन्हें टेस्ट टीम का बेस्ट ऑलराउंडर कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा.

साल 2010 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत करने वाले अश्विन ने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. उन्होंने 5 जून 2010 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे करियर की शुरूआत की. उनके अच्छे प्रदर्शन के देखते हुए एक साल बाद ही उन्हें टेस्ट के लिए चुना गया और 6 नवम्बर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन ने पहला टेस्ट मैच खेला. आइए नजर डालते है उनके करियर पर-

  • अश्विन अबतक कुल 65 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें वे 342 विकेट ले चुके है. अपने डेब्यू मैच में 9 विकेट लेकर वे मैन ऑफ द मैच रहे थे. अपने टेस्ट डेब्यू में ही मैन ऑफ द मैच पाने वाले वे चौथे भारतीय क्रिकेटर थे.
    अश्विन आज अपना 33 वां जन्मदिन मना रहे
  • 65 टेस्ट मैचों की 93 पारियों में वे 2361 रन बना चुके हैं जिसमें 4 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं . उनका अधिकतम स्कोर 124 रन रहा है. अश्विन ने टेस्ट में 26 बार पांच विकेट और सात बार 10 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके है.
  • टेस्ट क्रिकेट में एक ही मैच में सेंचुरी और पांच विकेट लेने का कारनामा दो बार कर चुके हैं. ऐसा करने वाले वो भारत के इकलौते क्रिकेटर है. ये करनामा उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया है.
  • टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए उन्होंने सबसे तेजी से विकेट लेने के मामले में भी सबको पछाड़ चुके हैं. वे सबसे तेज 250 और 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जबकि सबसे कम मैचों में 50, 100, 150, 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में वे सबसे आगे हैं.
    रविचंद्रन अश्विन सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के साथ
  • साल 2012 में अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 500 रन और 50 विकेट पूरे करने वाले तीसरे क्रिकेटर है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के जैक ग्रेगॉरी और इंग्लैंड के इयान बॉथम ने भी 11 टेस्ट मैच में ये कारनामा किया है.
  • अगर उनके वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 111 वनडे मैचों में 150 विकेट लिए हैं और कुल 675 रन बनाए हैं. इसमें उनका अधिकतम स्कोर 65 रन है. वहीं वे 46 टी-20 भी खेल चुके है जिसमें उन्होंने 123 रन बनाए हैं.
    आर. अश्विन
  • उन्हें 2016 में आईसीसी द्वारा क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया था. साथ ही वे 2014 में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजे जा चुके है. 2012-13 में बीसीसीआई ने उन्हें साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के खिताब से भी नवाजा है.
Last Updated : Sep 30, 2019, 11:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details