हैदराबाद:भारत और श्रीलंका के बीच इस सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला यहां के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेला जाएगा. गुवाहाटी में खेला गया पहला मैच बारिश और गीली पिच के कारण रद्द हो गया था जबकि इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने एकतरफा जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
तीसरे और आखिरी टी-20 मैच को जीत मेजबान टीम साल की पहली सीरीज अपने नाम करने की कोशिश में होगी जबकि श्रीलंका बराबरी की इच्छा लेकर मैदान पर उतरेगी.
एमसीए स्टेडियम में अब तक सिर्फ दो ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए है. पहला मैच साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था जो भारत ने पांच विकेट से गंवा दिया था.
दूसरा मैच साल 2016 में खेला गया था जो श्रीलंका के खिलाफ हुआ था. इस मैच में श्रीलंका ने बाजी मारी थी. श्रीलंका ने वो मैच पांच विकेट से जीता था. अब चार सालों के बाद भारत को श्रीलंका से पुणे का बदला लेने का सुनहरा मौका मिला है.