नई दिल्ली : विजय शंकर की जगह टीम में शामिल किए गए मयंक अग्रवाल न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्वकप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने ट्वीट करके लिखा, ''मुझे जो पसंद है वो कर रहा हूं. मैं जो कर रहा हूं वो करना पसंद है.''वहीं इस पोस्ट को देखकर कई लोग यही सोच रहे हैं कि अगले मैच में जोकि न्यूजीलैंड से है. उसमें इस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है. हालांकि इसकी संभावना बहुत ही कम है कि प्लेइंग इलेवन में मयंक को मौका मिले.ऐसा इसलिए क्योंकि भारत का ऊपरी क्रम बहुत अच्छे फॉर्म में है. जिस कारण टीम मैनेजमेंट भारत के शीर्ष क्रम में कोई भी बदलाव करने से बचेगा.
ऑलराउंडर विजय शंकर पैर में अंगूठे की चोट के कारण विश्व कप के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया था. बीसीसीआई ने एक बयान जारी करते हुए कहा था, “विजय को बुमराह की गेंद से पैर के अंगूठे में चोट लग गई. उनकी स्थिति अभी अच्छी नहीं है जिससे वह शेष टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इसे ठीक होने में करीब तीन सप्ताह लगेगा.