दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने घर में जीती लगातार 13वीं टेस्ट सीरीज - world test championship

भारत ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराकर घर में टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला शुरू किया था. इन आठ साल के दौरान भारत ने पाकिस्तान को छोड़कर आठ देशों को घर में हराया है.

India's glorious unbeaten home run of 13 Test series wins
India's glorious unbeaten home run of 13 Test series wins

By

Published : Mar 6, 2021, 9:39 PM IST

अहमदाबाद : भारत ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 के अंतर से जीत ली, जोकि घर में उसकी लगातार 13वीं टेस्ट सीरीज जीत है.

भारत ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराकर घर में टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला शुरू किया था. इन आठ साल के दौरान भारत ने पाकिस्तान को छोड़कर आठ देशों को घर में हराया है.

भारत ने 2013 के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को घर में दो-दो बार हराया है.

मैच के दौरान भारतीय टीम

भारत को पिछली बार घर में 2012-13 में हार मिली थी, जब इंग्लैंड ने मेजबान टीम को 2-1 से हराया था. लेकिन इसके बाद उसने 2016-17 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराया था.

भारत ने जो घर में पिछली लगातार 13 टेस्ट सीरीज जीती है, उसमें अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई एक मैच की सीरीज भी शामिल है.

घर में सर्वाधिक लगातार टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया ने 1994 से 2001 तक और 2004 से 2008 तक दो बार घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती है.

भारत ने इंग्लैंड को 3-1 से हराकर जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है, जोकि जून में लॉडर्स में न्यूजीलैंड के साथ खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details