हैदराबाद: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. दिलीप वेंगसरकर का जन्म आज ही के दिन महाराष्ट्र के राजापुर में हुआ था. वेंगसरकर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रहे और अकेले अपने दम पर टीम को अनगिनत मुकाबले भी जीताए. 70 के दशक के आखिर और 80 के दशक की शुरुआत में उनकी बल्लेबाजी की तूती बोलती थी.
दिलीप वेंगसरकर ने साल 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट और एकदिवसीय मुकाबला खेला था. दाएं हाथ के खिलाड़ी की बल्लेबाजी का खौफ कुछ इस कदर हुआ करता था कि विपक्षी टीम के अच्छे से अच्छे गेंदबाज भी उनके सामने नतमस्तक होते नजर आते थे.
फखर जमां ने रचा इतिहास, 193 रनों की पारी के दौरान बनाए कई विश्व रिकॉर्ड
अपने 16 सालों के अंतरराष्ट्रीय करियर में वेंगसरकर ने एक से बढ़कर एर कीर्तिमान स्थापित किए और दुनिया के हर कोने में खूब रन बनाए. जानकारी के लिए बता दें कि, भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुनिल गावस्कर के बाद दिलीप वेंगसरकर ने ही 10 हजार रनों का आंकड़ा छूआ था.