दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दुनिया भर के टी-20 लीग्स को भारतीय खिलाड़ियों की जरूरत: लारा - Board of Cricket control in India

ग्लोबल टी-20 लीग का दूसरे सीजन शुरु होने से पहले लीग के ब्रांड एम्बेसडर ब्रायन लारा ने कहा है कि दुनिया भर के टी-20 लीग में भारतीय खिलाड़ियों के प्रतिनिधित्व की जरूरत है, भारतीय खिलाड़ियों का होना नए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मदद करेगा.

लारा

By

Published : May 28, 2019, 11:14 PM IST

हैदराबाद:पहले सीजन के सफल आयोजन के बाद ग्लोबल टी-20 लीग अपने दूसरे सीजन के लिए तैयार है. इसकी शुरुआत 25 जुलाई से हो रही है. हालांकि इस लीग के ब्रांड एम्बेसडर ब्रायन लारा को लगता है कि दुनिया भर में जितनी भी टी-20 लीग हो रही उनमें भारतीय खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व जरूरी है.

आपको बता दें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय खिलाड़ियों को किसी भी दूसरे देश की टी-20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है. लारा को लगता है कि खेल की बेहतरी के लिए इसे बदलने की जरूरत है.

लारा ने कहा कि हर देश को अपनी नीतियां बनाने का पूरा हक है, लेकिन ग्लोबल टी-20 लीग में भारतीय खिलाड़ियों का होना नए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मदद करेगा.

ब्रांड एम्बेसडर ब्रायन लारा

लारा ने कहा,"मैं बीसीसीआई या उसके खिलाड़ियों के प्रति आलोचनात्मक नहीं हो रहा हूं, लेकिन विश्व चाहता है कि भारत के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी यहां खेलें. इसमें कोई छुपाने वाली बात नहीं है कि भारतीय खिलाड़ियों को और खिलाड़ियों से ज्यादा पसंद किया जाता है."

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने कहा,"ये अच्छा होगा कि इन लीगों में अलग-अलग देशों के खिलाड़ी आएं. इससे क्रिकेट को मदद मिलेगी और मेरा काम है कि मैं स्कूल में जाकर देखूं कि हम उनकी मदद कर सकते हैं या नहीं."

लारा ने इस बात को कबूला कि बेशक उन्हें टेस्ट क्रिकेट पसंद हो लेकिन आज की युवा पिढ़ी को खेल का सबसे छोटे प्रारूप भाता है.

बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा,"टी-20 एक मात्र प्रारूप है. खेल बदल चुका है. मैंने टी-20 नहीं खेला. मैंने टेस्ट क्रिकेट खेला है और मैं इसका लुत्फ उठाता था, लेकिन टी-20 इकलौता ऐसा प्रारुप है जो बदलाव पैदा कर सकता है. ये खेल को बाकी देशों में ले जा सकता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details