दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा अगले सत्र के लिए स्थगित : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया - ऑस्ट्रेलिया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा अगले सत्र के लिए स्थगित हो गया और कोरोना महामारी के कारण जारी ब्रेक के बीच अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली के लिए टीम को और इंतजार करना होगा.

Indian women's team vs Australia
Indian women's team vs Australia

By

Published : Dec 31, 2020, 12:16 PM IST

मेलबर्न: भारतीय टीम ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च में टी20 विश्व कप फाइनल खेला था. भारतीय टीम को 22 जनवरी को कैनबरा में, 25 जनवरी को मेलबर्न में और 28 जनवरी को होबर्ट में वनडे खेलना था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि अब ये दौरा 2022 विश्व कप की तैयारी का हिस्सा होगा जो मार्च अप्रैल में होना है.

इसके साथ तीन टी20 भी खेले जायेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकली ने एक बयान में कहा, ''हमें उम्मीद है कि अगले सत्र में भारत और आस्ट्रेलिया की टीमों के बीच बड़ी सीरीज खेली जायेगी जो दोनों देशों के दर्शकों के लिये काफी रोमांचक होगी.''

अख्तर ने की टीम इंडिया की तारीफ, कहा- जज्बा देखना हो तो भारतीय टीम का देखिए

इसमें कहा गया, ''पहले यह दौरा इसी सत्र में होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे अगले सत्र तक स्थगित कर दिया गया.'' क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि दौरे की तारीखों और स्थानों का एलान जल्दी ही किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details