दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला क्रिकेट : इंग्लैंड ने भारत को दिया 161 का लक्ष्य, बेयूमोंट के लगाया अर्धशतक - इंग्लैंड

इंग्लैंड महिला टीम ने भारतीय टीम को 161 रन का लक्ष्य दिया है.सलामी बल्लेबाज टैमी बेयूमोंट 62 रन की पारी खेली.बेयूमोंट के अलावा अंत में कप्तान हीथर नाइट ने 20 गेंदों में सात चौकों की मदद से 40 रनों की पारी खेली

england cricket team

By

Published : Mar 4, 2019, 1:30 PM IST


गुवाहाटी: सलामी बल्लेबाज टैमी बेयूमोंट (62) की पारी की बदौलत इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को बीरसापरा क्रिकेट स्टेडियम में जारी पहले टी-20 मैच में भारत के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा है.

बेयूमोंट के अलावा अंत में कप्तान हीथर नाइट ने 20 गेंदों में सात चौकों की मदद से 40 रनों की पारी खेल अपनी टीम को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 160 रनों का स्कोर प्रदान किया.

भारत ने टॉस जीत इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने बुलाया. बेयूमोंट और डेनियल व्याट (35) ने टीम को मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 11.3 ओवरों में 89 रन जोड़े. शिखा पांडे ने व्याट को स्मृति मंधाना के हाथों कैच आउट करवाया.

उनके जाने के छह रन बाद ही राधा यादव ने नताली स्काइवर को चार रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद नाइट और बेयूमोंट ने तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की.

नाइट 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन लौटीं. आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर राधा ने बेयूमोंट की पारी का अंत किया। इस सलामी बल्लेबाज ने 57 गेंदों का सामना किया और नौ चौके मारे.

भारत के लिए राधा यादव ने दो विकेट लिए जबकि शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details