दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला क्रिकेट : छठे टी-20 मैच में भारत की करारी हार - छठा टी-20

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को छठे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम के हाथों 105 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है.

Indian women team

By

Published : Oct 4, 2019, 11:17 PM IST

सूरत : भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लालाभाई कांट्रैक्टर स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए छठे तथा अंतिम टी-20 मुकाबले में 105 रनों की करारी शिकस्त मिली है. दक्षिण अफ्रीकी टीम द्वारा दिए गए 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय महिलाएं 17.3 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 70 रन ही बना सकीं.

हरमनप्रीत कौर

भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. 4 रन के कुल योग पर शेफाली वर्मा (4) का विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम ने एक समय 13 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे. शेफाली के अलावा स्मृति मंधाना ने पांच, जेमिमा रोड्रिग्वेज ने शून्य, हर्मनप्रीत कौर ने एक, दीप्ति शर्मा ने दो, तानिया भाटिया ने शून्य रन बनाए.

वेदा कृष्णमूर्ति (26) और अरुंधति रेड्डी (22) ने टीम को मुश्किल से निकालने की कोशिश की लेकिन यह कठिन लड़ाई उनके बस की नहीं रह गई थी. वेदा का विकेट 62 के कुल योग पर गिरा जबकि अरुंधति 65 रन पर आउट हुईं. मानसी जोशी तीन रनों पर नाबाद रहीं जबकि अनुजा पाटिल ने तीन रन बनाए. पूनम यादव खाता भी नहीं खोल सकीं.

दक्षिण अफ्रीका की ओर से नेडिन क्लेर्क ने तीन विकेट लिए जबकि शबनिम इस्माइल, एन बॉश और नोंदूमीसो सांगाजे ने दो-दो सफलता हासिल की. अयाबोंगा खाका को एक विकेट मिला.

इससे पहले, मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 175 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया.

दक्षिण अफ्रीका के लिए लिजले ली ने सबसे अधिक 84 रन बनाए और कप्तान सुन लुइस ने 62 रनों की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 15.5 ओवरों में 144 रनों की साझेदारी की.

ली ने 47 गेंदों का सामना कर 15 चौके और एक छक्का लगाया जबकि लुइस ने 56 गेंदों की कप्तानी पारी में सात चौके लगाए.

इसके अलावा मिगनान प्रीज ने 13 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी और अपना 100वां मैच खेल रहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक-एक सफलता हासिल की.


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details