हैदराबाद :भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह आज 40 वर्ष के हो गए हैं. हरभजन को प्यार से उनके दोस्त और फैंस भज्जी बुलाते हैं, उनका जन्म 3 जुलाई 1980 को पंजाब के जलंधर शहर में हुआ था. भज्जी ने भारत के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी-20 खेले हैं. उन्होंने लिमिटेड ओवर में 294 विकेट लिए हैं. साल 2015 में उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट श्रीलंका में और इसी साल अंतिम वनडे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. वहीं उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच साल 2016 के एशिया कप में यूएई के खिलाफ खेला था.
अब हरभजन भले ही भारतीय टीम का हिस्सा ना हों लेकिन उनके नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स आज भी कायम हैं, जो आजतक किसी ने नहीं तोड़ा. मैदान पर अपने अग्रेशन के लिए जाने जाने वाले भज्जी के कुछ ऐसे ही बेहतरीन रिकॉर्ड्स के बारे में यहां जानिए-
भज्जी भारत की ओर से सबसे कम उम्र में 400 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. दुनियाभर की बात करें तो उनसे ऊपर सिर्फ श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं. मुरलीधरन ने 29 वर्ष 273 दिन की उम्र में 400 विकेट पूरे किए थे और हरभजन ने 31 वर्ष 4 दिन की उम्र में अपने 400 टेस्ट विकेट पूरे किए थे.