चेन्नई: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ शेष दो टेस्ट मैचों के लिए गुरुवार दोपहर अहमदाबाद के लिए रवाना होगी जबकि इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी यहां चेन्नई में ही होगी.
चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहले मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया था. इसके बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए मेजबान टीम को दूसरे टेस्ट मैच में 317 रनों से करारी शिकस्त दी थी. पहले दो टेस्ट मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए थे.
ये भी पढ़े- IND vs ENG : आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान
गुलाबी गेंद से खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से मोटेरा के नवीनीकृत सरदार पटेल स्टेडियम में शुरू होगा. स्टेडियम का पुनर्निर्माण किया गया है और क्षमता को बढ़ाकर 1,10,000 कर दिया गया है.
बता दें कि भारत ने इंग्लैंड के साथ होने वाले चार मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय अपनी टीम की बुधवार को घोषणा की.
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिलीज कर दिया गया है और अब उमेश यादव को उनकी जगह भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा. हालांकि उससे पहले उमेश को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद उमेश भारतीय टीम से जुड़ेंगे.
ये भी पढ़े- INDvENG: जो रूट ने मांगी मोईन अली से माफी, जानिए क्या है पूरा मामला
33 वर्षीय उमेश को पिछले साल दिसंबर में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पिंडली में चोट लगी थी. चोटिल होने के कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन अगर उमेश फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अगले दो मुकाबलों में जगह मिलेगी.